भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तीन सौ युवा लड़कियाँ / लाल्टू

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तीन सौ युवा लड़कियाँ
दबीं मलबे के नीचे

तीन सौ युवा लड़कियों
क्या था तुम्हारे मन में
उन आख़िरी क्षणों में

तीन सौ युवा लड़कियों
तुम डर रहीं थीं कि तुम्हारे
जाने-जानाँ का क्या हश्र है

तीन सौ युवा लड़कियों
तुमने चीख़कर अल्लाह को पुकारा
वह कहीं नहीं है

तीन सौ युवा लड़कियों
तुमने चीख़कर अम्मा को पुकारा
वह रो रही अपनी पीड़ा के भार तले

तीन सौ युवा लड़कियों
तुम्हारे अब्बा पहली बार रो रहे हैं

तीन सौ युवा लड़कियों
मलबे के नीचे दबी हुईं

कुलपति ने भेजा संदेश
होस्टल के मलबे में
दबी पड़ी हैं
तीन सौ युवा लड़कियाँ |


(संदर्भ-कश्मीर में भूकंप)