भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम बड़ा उसे आदर दिखलाने आए / हरिवंशराय बच्चन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


तुम बड़ा उसे आदर दिखलाने आए

चंदन, कपूर की चिता रचाने आए,

सोचा, किस महारथी की अरथी आती,

सोचा, उसने किस रण में प्राण बिछाए?


लाओ वे फरसे, बरछे, बल्‍लम, भाले,

जो निर्दोषों के लोहू से हैं काले,

लाओ वे सब हथियार, छुरे, तलवारें,

जिनसे बेकस-मासूम औरतों, बच्‍चों,

मर्दों,के तुमने लाखों शीश उतारे,


लाओ बंदूकें जिनसे गिरें हजारों,

तब फिर दुखांत, दुर्दांत महाभारत के

इस भीष्‍म पितामह की हम चि‍ता बनाएँ।


जिससे तुमने घर-घर में आग लगाई,

जिससे तुमने नगरों की पाँत जलाई,

लाओं वह लूकी सत्‍यानाशी, घाती,

तब हम अपने बापू की चिता जलाएँ।


वे जलें, बनी रह जाए फिरकेतबंदी

वे जलें मगर हो आग न उसकी मंदी,

तो तुम सब जाओ, अपने को धिक्‍कारो,

गाँधी जी ने बेमतलब प्राण गँवाए।