भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम मेरी सांसों में घुलते रहे / उर्मिल सत्यभूषण
Kavita Kosh से
तुम काव्य गंगा बनकर
मेरे हृदय में बहते रहे कृष्ण!
मुझे रसप्लावित करते रहे
मेरी सांसों में बांसुरी
के सुरों से घुलते रहे
मेरे जीवन की माधुरी में छलकते रहे
सोलह कलाओं से सम्पन्न
तुम मेरे इष्टदेव
मुझे सोलह कलाओं
के रंग दिखाते रहे
और मैं झूम-झूम कर गाती रही
तुम्हारे प्रेम के गीत
और विभोर होकर नाचती रही
क्योंकि तुम नचाते रहे।