भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम साथ होते हो तो / संतोष श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
तुम साथ होते हो तो मैं जान लेती हूँ चोंच में दाना लेकर घौंसले के पास लौटती चिडिया कि अधीरता
बासी फूलों का झर कर
लम्बी घास में समा जाना और घास के सिरों पर अटकी शबनम का किरणों की छुअन से सतरंगी हो जाना
तुम साथ होते हो तो पूरब और पश्चिम
भ्रमित नहीं करते ढलते सूरज और उगते चाँद के
एक जैसे पथ को
तुम साथ होते हो तो
समझ में आ जाती है समँदर की अकुलाहट बार-बार तट से टकराती लहरों की बेचैनी
और सीप के खुले मुँह में टपकी स्वाति की बूँद का मोती बन जाने को
पल भर थरथराना फिर स्थिर हो जाना
मेरे लिये कहीं
कुछ भी नहीं रह जाता
जिसे मैं मालूम न कर सकी तुम्हारे साथ होने पर