भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हें बेतकल्लुफ़ किया चाहता हूँ / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


तुम्हें बेतकल्लुफ़ किया चाहता हूँ
ये क्या कर रहा हूँ! ये क्या चाहता हूँ!

कभी पूछ भी लो कि क्या चाहता हूँ
तुम्हें चाहने की सज़ा चाहता हूँ

ज़रा अपने आँचल का साया तो कर लो
दिया हूँ, हवा से बुझा चाहता हूँ

रहूँ होश में जब ये परदा हटाओ
तुम्हीमें तुम्हें देखना चाहता हूँ

गुलाब आज यों बाग़ में कह रहा था
'तुझे मैं भी ऐ बेवफ़ा चाहता हूँ'