भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तू मेरा जीवन साथी / कैलाश झा 'किंकर'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तू मेरा जीवन साथी
तू मेरा साजन साथी।

हुई है जब से शादी
भरा है आँगन साथी।

चतुर्दिक तेरा जल्वा
खिले हैं तन-मन साथी।

झगड़ती-लड़ती भी हो
मगर हो पावन साथी।

रहो खुश हरदम संध्या
तुम्हीं मन-भावन साथी।

उड़ो जितना उड़ना है
मिले हर साधन साथी

तुम्हीं फागुन हो मेरा
तुम्हीं हो सावन साथी

मनायें साल-गिरह हम
करें आराधन साथी।