भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तूतनख़ामेन के लिए-24 / सुधीर सक्सेना
Kavita Kosh से
मुबारक हो,
कि ख़ूब सोए तुम
तूतन !
गो सोए थे जागने के वास्ते
मुबारक हो
कि हो-हल्ले
और कुदाल, फावड़ों की आवाज़ से भी
नहीं उठे तुम
तुम तूतनखामेन !
मुबारक हो
कि चीर-फाड़ भी
तोड़ नहीं सकी
तुम्हारी नींद
अब क्या ख़ाक जागोगे तुम
फ़िक्र हो
ज़िन्दगी की
तो एक हल्की-सी आहट से
जाग जाया करते हैं
आदमी ।