भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तैर रहे बादल / राम विलास शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तैर रहे हैं
ललछौंहे आकाश में
सिंगाल मछलियों-से
सुरमई बादल

खिल उठा
अचानक
विंध्या की डाल पर
अनार-पुष्प-सा
नारंगी सूर्य

मंडराने लगी
झूमती फुनगियों पर
धूप की
असंख्य तितलियाँ

उतर रही है
उतावले डग भरती
नर्मदा घाटी में
बारिश की
चुलबुली सुबह ।