भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तोमास त्रांसतोमर के लिए / बेई दाओ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: बेई दाओ  » तोमास त्रांसतोमर के लिए

तुम कविता की आखि़री पंक्ति चुनते हो
और उसे बीचोबीच टांक देते हो- यह तुम्हारे गुरुत्वाकर्षण का केंद्र है
एक चर्च के भीतर गुरुत्वाकर्षण का केंद्र जो झूल रहा है बजती हुई घंटियों के बीच
बे-सिर फ़रिश्तों के साथ नाचते हुए
तुम अपना संतुलन ऐन साधे रखते हो

तुम्हारे विशाल पियानो के टीले पर
लोग लपक लेते हैं और मज़बूती से पकड़े रखते हैं
तूफ़ान की उस कड़कड़ाहट को, बटनों की बौछार को
तुम हैरत करते हो कैसे रात की रेलगाड़ी
शामिल हो जाती है आने वाले दिन के अंधकार में

अपने नीले रेल स्टेशन मकान से निकलकर
साहस के साथ तुम बरसते हो मशरूमों को देखने
सूरज, चांद और जंगल में लगे सिग्नलों की रोशनी देखने
सात साल पुराने एक इंद्रधनुष के पीछे
बेतहाशा भीड़ मोटरगाडिय़ों को मुखौटों की तरह पहने बैठी है

अंग्रेजी भाषा से रूपांतरण : गीत चतुर्वेदी