भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तोरनदेवी 'लली' / परिचय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

श्रीमती तोरनदेवी का जन्म प्रयाग में पंडित कन्हैयालाल तिवारी के यहाँ श्रावण शुक्ल द्वादशी संवत् 1953 में हुआ। इनका विवाह रायबरेली निवासी पंडित कैलाशनाथ शुक्ल बी.ए., एल.एल.बी के साथ हुआ। इनके पुत्र पंडित हरिहरनाथ शुक्ल ‘सरोज’ भी अच्छी कविता करते हैं। ‘लली’ जी ने देशभक्ति सम्बन्धी कविताएँ करने की ओर अपनी प्रवृत्ति रक्खी।