भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
त्रासदी नेपथ्य में है / जगदीश पंकज
Kavita Kosh से
त्रासदी नेपथ्य में है
मंच पर प्रहसन
अट्टहासों का सफल
अभिनय करें क्रन्दन
क्रुद्ध पीढ़ी ने
समय की देह
कुछ ऐसे छुई
दूर तक विश्वास की
नंगी त्वचा
झुलसी हुई
बहुत गहरे तक चुभे
संत्रास के दंशन
मुस्कराहट
औपचारिकता निभाकर
अनमनी-सी
अब दबावों से,
तनावों से
मची है सनसनी-सी
छिपाना अवसाद का
दैनिक हुआ मंचन