भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दफ़्तर / केशव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दफ्तर झलकता
हमारी हर भंगिमा से
दफ्तर चलता
हर यात्रा में हमारे साथ
दफ्तर बहता
हमारी रगों में
दफ्तर करता
घर से दूर
दफ्तर को हम
ओढ़ने-बिछाने को मजबूर!

दफ्तर शादी-ब्याह में
दफ्तर मरने-जीने में
दफ्तर की घुसपैठ
जीवन के रंगों में
दफ्तर के बस में हम
फिर भी हमारे बस में नहीं दफ्तर
दफ्तर ही जीवन का सच
बाकी सब झूठ

आसान है दफ्तर में छुट्टी
मुश्किल है दफ्तर से मुक्ति।