भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दया / विमल कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम पर बहुत दया आती है मुझे
बाथरूम में उल्टियाँ करने के बाद
अब आलोचना में भी करने लगे हो
मैं देख रहा हूँ
तुम वर्षों से बीमार हो
पीले पड़ गए हो-
खाट पर लेटे-लेटे
तुम किसी डॉक्टर को दिखाते क्यों नहीं
इस बुढ़ापे में
कहो, तो मैं तुम्हें ले चलूँ
एक डॉक्टर है मेरा परिचित
वह तुम्हारा बीमा भी करवा देगा
लड़कियाँ जब छोड़ देती हैं
बूढ़े बाप को
और लड़के ख़याल नहीं करते
तो किसी के साथ ऐसा हो सकता है
ख़ुदा करे
हमें यह दिन देखने को न मिले
मरने से पहले तुम सच कह लेना चाहते हो
पर यह तरीका नहीं है
तुम्हारी अतृप्त कामनाओं ने
तुम्हें बीमार बना दिया है, जिसको देखो
ज़माने ने तीमारदार बना दिया है।