भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दर्द था एक / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
दर्द था एक
जो तुमने दिया,
हज़ार सुखों के बीच
जो मैंने पिया,
रात में तड़पा
और दिन में जिया,
न किसी ने जाना
तुमने क्या किया ।