भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दस्तूर / केशव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह भी न होता अगर
खोने-पाने का
दस्तूर
खामोशी
चूहे की तरह
कुतरती रहती आत्मा को

आवाजें
निकलकर बिलों से
महज़ भिनभिनाती
इर्द-गिर्द

यात्राएँ
पालतू कुत्ते की तरह
लोटती पाँवों पर

पूछतीं
कौन बीत गया
चौखट लाँघते-लाँघते
वक्त
या फिर तुम!