भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दहशत / विश्वनाथप्रसाद तिवारी
Kavita Kosh से
मैंने उन्हें प्यार करते देखा
चाँदनी कातिक की
और रात एक पारदर्शी झील-जैसी
वे दोनों फूल की तरह थरथरा रहे थे
एक छोटे हरसिंगार के नीचे
मैंने उन्हें प्यार करते देखा
मुझे अचरज हुआ
मैं उनके साहस पर मुग्ध हुआ
मुझे आशंका हुई
मैंने उन्हें प्यार करते देख लिया था ।