भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिन आज का यह लगता है / ओसिप मंदेलश्ताम
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
दिन आज का यह लगता है
कुछ पीले चेहरे वाला
पर, बन्धु, मैं समझ न पाऊँ
हुआ क्या गड़बड़झाला
वहाँ दूर चमकते झलक रहे
इस तट-प्रदेश के महाद्वार
लँगर जहाजों के छिपे धुँध में
देखें मुझे आँखें फाड़-फाड़
फीके सागर में मृदुगति से तैरे
एक जलयान रखवाला
झलक रहा हिमपर्त के नीचे
रंग काई का काला
9-28 दिसम्बर 1936, वरोनिझ़