भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिल को चुराया / सुनीता शानू
Kavita Kosh से
आधी बात कही थी तुमने
और आधी मैने भी जोड़ी
तब जाकर तस्वीर बनी थी।
सच्ची-झूठी थोड़ी-थोड़ी।
नटखट सी बातों के पीछे
दुनिया भर का प्यार छुपा
मुस्काती-सी आँखो में भी-
जाने कैसा स्वप्न दिखा
लूट लिया भोला-सा बचपन
मैने भी बस आँखें मूंदी
भूले बिसरे चित्र छुपाए-
समय के टुकड़े आज समेटॆ-
मौन में फिर से गीत सुनाए।
तब जाकर तस्वीर बनी थी
सच्ची-झूठी, थोड़ी-थोड़ी।