भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल लगाने के लिए दिल आजमाना चाहिए / महेन्द्र मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 दिल लगाने के लिए दिल आजमाना चाहिए।
बंदगी करने से पहले सर झुकाना चाहिए।

चाह मुश्किल कुछ नहीं निर्वाह मुश्किल है सदा,
मिल गया जब दिल से दिल तो फिर निभाना चाहिए।

ओछ से क्या प्रीत करना बालू का जो भीत है,
साँचे दिल से हो मोहब्बत दिल ठेकाना चाहिए।

है कठिन ये मित्रता ये काटे से कटता नहीं।
दुख में सुख में साथ ही मर के मिटाना चाहिए।