भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दीवाना लड़का / मुकेश मानस

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

संदेह का कुहरा छाया था जब
तब आशा के तार बुने

हर खिड़की जब बंद मिली
तब मन की खिड़की खोली

हर तरफ निराशा पसरी थी जब
तब अनगिन ख़्वाब सजाए

जब कोई साथ न आया
तब अपनी ही बांह गही

इस तरह एक दीवाना लड़का
चलता आया, चलता आया

रचनाकाल:1999