भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दुख / मधु शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक व्यर्थ होता दुख

एक हाय-हाय फँसी हुई दिल में

मृत्यु के नाख़ून गड़ते हैं

कहीं चुभती फाँस तीखी


जीवन मुझे भूला नहीं है

वह अवकाश में है

कहता--

लो, भरो मुझे

जैसे मैं

भरता हूँ दुख को ।