भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दुख का उत्सव / केशव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धरती का सुख
जब-जब बदलता है
उसके दुख में
मनुष्य के सुख में लगती है सेंध
जानता है मनुष्य
फिर भी मानता नहीं
मानता है
धरती के दुख का उत्सव
धरती देख-देख मुस्कुराती
मनुष्य की छाती पर लोटते साँप।