भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दुख तो दुख है / रमेश चंद्र पंत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दुःख तो
दुःख है
आएगा ही,
लेकिन दहना नहीं मुनासिब!
 
ऊपर से
जो सुखी लग रहे
भीतर से
वे भी हैं घायल,
फर्क कोण का
कोई इससे
तो कोई
उससे है घायल,

डूबे सब
आकंठ
भ्रमों में,
कुछ भी कहना नहीं मुनासिब!

नदिया
रेत हुई हैं भीतर
कहने को
निर्मल जल-धारा,
फैला है
निस्सीम गगन तक
पर कैसा
सागर? जल खारा,

सपने
दर्द, समय
सब सच हैं,
ऐसे ढहना नहीं मुनासिब!