भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दूर होती जा रही है कल्पना / वीरेंद्र मिश्र
Kavita Kosh से
दूर होती जा रही है कल्पना
पास आती जा रही है ज़िन्दगी ।
आज आशा ही नहीं विश्वास भी
आज धरती ही नहीं आकाश भी
छेड़ते संगीत नवनिर्माण का
गुगुनाती जा रही है ज़िन्दगी ।
भ्रम नहीं, यह टूटती ज़ंजीर है
और ही भूगोल की तस्वीर है
रेशमी अन्याय की अर्थी लिए
मुस्कुराती जा रही है ज़िन्दगी ।