देखिए! ज़िद करें आपके दो नयन, हो सके आज इनको झुका लीजिए।
एक क्षण देखिए आप मुझसे परे, लाज की भी तनिक तो दवा कीजिए।
देखना है मुझे इस तरह जो अगर, शौक से देखिए पर मुनासिब यही
आप मेरे नयन को हथेली बढ़ा, आज भर के लिए तो छुपा दीजिए।
देखिए! ज़िद करें आपके दो नयन, हो सके आज इनको झुका लीजिए।
एक क्षण देखिए आप मुझसे परे, लाज की भी तनिक तो दवा कीजिए।
देखना है मुझे इस तरह जो अगर, शौक से देखिए पर मुनासिब यही
आप मेरे नयन को हथेली बढ़ा, आज भर के लिए तो छुपा दीजिए।