भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

देश हमारा सपना है / प्रकाश मनु

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सबसे सुंदर, सबसे प्यारा
देश हमारा सपना है,
सोना बरसाते सूरज-सा
इसको उज्ज्वल रखना है।

गली-गली में गूँजा करते
हैं मेहनत के गीत यहाँ,
खूशबू फैली अमन-चमन में
खुशबू का संगीत यहाँ।

हिल-मिल रहते हम-तुम, तुम-हम
नहीं यहाँ है दीवारें,
आसमान को छू ही लेंगी
इसके गौरव की मीनारें।

कल का भारत जगमग होगा
कल का भारत सोने-सा,
सपना है गेंदे-गुलाब-सी
मन की माल पिरोने का।

उजला-उजला, सबसे उजला
देश हमारा सपना है,
चम-चम चंदा की चाँदी-सा
इसको उज्ज्वल रखना है!