भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

देह में रम ले / ओम पुरोहित ‘कागद’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पितृ परित्यक्त सा
क्यों डोलता है नभ में
विलापता
ठौर को तलाशता
शून्य को नापता।

आ, जल!
उतर आ
मुझ में बस ले!
बरसों से प्यासी
मेरी देह में रम ले!

आ प्रिय!
रूखी देह से
हरियाली जनने की
चाह में तपती
वियोगिनी अपनी मरुधरा के
आलिंगन में बस ले।