भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दो शे’र / अली सरदार जाफ़री

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हर मंज़िल इक मंज़िल है नयी और आख़िरी मंज़िल कोई नहीं
इक सैले-रवाने-दर्दे-हयात१ और दर्द का साहिल कोई नहीं

हर गाम२ पे ख़ूँ के तूफ़ाँ हैं, हर मोड़ पे बिस्मिल३ रक़्साँ हैं४
हर लहज़ा५ है क़त्ले-आम६ मगर कहते हैं कि क़ातिल कोई नहीं



१.जीवन की व्यथाओं का सैलाब २.पग ३.घायल ४.तड़प रहे हैं ५.क्षण ६.सर्वसाधारण का वध