भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दोस्त / गुरप्रीत
Kavita Kosh से
कौन कौन दोस्त हैं मेरे
मैं किसका दोस्त हूँ...
दोस्ती
जोड़, घटाव, गुना, तकसीम
क्या यह है दोस्ती
मैंने किस किस के लिए
क्या क्या बचाया
क्यों बचाया...
दोस्त शब्द थक गया है
दोस्ती से बाहर कही
किसी पेड के नीचे
सुस्ताना चाहता है
नदी में अपने पाँव डाल
झूठ को पानी में बहा देना चाहता है|
दोस्त शब्द
अपने अर्थो के लिए
भाई काहन सिंह नाभा* के साथ
गोष्टी रचा रहा है|
(*भाई काहन सिंह नाभा: महान पंजाबी विद्वान्)