भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

द्वार सजाओ / अलका वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सखी री द्वार सजाओ
दीप जलाओ
मंगल गाओ, प्रिय आनेवाले हैं।
हरसिंगार फूल बरसाओ,
कोकिला गान सुनाओ
पपीहा छेड़ो नवताल
प्रिये आनेवाले है।

जलनिधि पग धुलाओ
मौलेसरि इत्र बिखेरो,
करो मेरा श्रृंगार
प्रिय आनेवाले हैं।

पवन राह बुहारो
गुलमोहर सेज सजाओ
सखी थिरकाओ कदम
प्रिय आनेवाले है।