भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धड़कनों का हिसाब रखते हैं / चन्द्र त्रिखा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धड़कनों का हिसाब रखते हैं
ज़ेहन में माहताब रखते हैं

अब कोई भी सवाल पूछो यक्ष
अब तो सबका जवाब रखते हैं

आंधियाँ इसको क्या बुझाएँगी
हाथ में आफताब रखते हैं

एक मुट्ठी तनी ही रहती है
दूसरी में गुलाब रखते हैं