भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धन की राहें ढूंढ ली ... / एहतराम इस्लाम
Kavita Kosh से
धन की राहें ढूंढ ली सत्ता की गलियां ढूढ़ ली
डूब मरने के लिए लोगों ने नदियाँ ढूढ़ ली
कितनी ही सदियाँ गवां दी एक लम्हे के लिए
एक लम्हे के लिए कितनी ही सदियाँ ढूढ़ ली
तुमने जिन आखों में कुछ लिखा हुआ पाया नहीं
हमने उनमें ढेर सारी पांडुलिपियाँ ढूढ़ ली
आपकी इच्छा ने ली करवट इधर और उस तरफ
आपकी बन्दूक के छर्रे ने चिड़िया ढूढ़ ली
पेश कर सकता हूँ अप शेरोन की माला एहतराम
भावनाओं में गुंथे शब्दों की लड़ियाँ ढूढ़ ली