भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धरती-सी विरहिन / आकृति विज्ञा 'अर्पण'
Kavita Kosh से
चैत शब्द आते ही
मन में उपराया महुआ
हरा शब्द आते ही
मन हो गया सावन
किसी ने बोला प्रेम
औ' मैं हो गयी तुममय।
कजरौटे का काजल देखा
कालिख उसमें भरा समाया
आँखों में जो लगा नहीं
वो काजल हो ही ना पाया
उस काजल का स्वर हो तुम
जो आँखों की राह निहारे
ये दो आँखें हुई तुम्हारी
आओ न ! अब काजल कर दो।
एकदम तुम्हारी याद सरीखे
आषाढ़ के ये गरजते बादल
बरखा होती ही नहीं
तुम पास आते ही नहीं ।
बड़ा योगदान है पेड़ों के कटने का
धरती को बारिश से दूर रखने में
पाप लगेगा उनको
जिन्होंने काटे पेड़
बिछड़ा दिये प्रेमी ।
मान लिया आयेगा सावन
लगेंगे फिर से पेड़
याद रखना! गिरी है जितनी बिजली
सब आँसू टकरायें हैं
"धरती" नामक विरहीन के।