भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धुएँ को दीवार / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साथ देने से किया इनकार
उनको
जो नहीं थे साथ के हक़दार

हरी टहनी-सी पड़ी है
रीढ़ जिनकी देह में
हाथ लम्बे हों भले, पर
हैं नहीं दो पाँव उनके स्नेह में

मैं न मानूँगा कभी भी धुएँ की दीवार
चाहे एक चौथाई रहूँ स्वीकार

भक्त हूँ मैं साफ़गोई का
प्रपंचों से परे हूँ
ग़ालियों का एक गट्ठर
एक कन्धे पर धरे हूँ—

         पर न होगी म्लान वह मुस्कान
           इतना जानता हूँ
           और सच्चे आदमी को
           आदमी ही मानता हूँ

आदमी जिनको न अंगीकार
उनका साथ देने से किया इनकार
वे नहीं थे साथ के हक़दार