भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धूप खेतों में बिखर कर ज़ाफ़रानी हो गई / बशीर बद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धूप खेतों में बिखर कर ज़ाफ़रानी हो गई
सुरमई अश्जार की पोशाक धानी हो गई

जैसे-जैसे उम्र भीगी सादा-पोशी कम हुई
सूट पीला, शर्ट नीली, टाई धानी हो गई

उसकी उर्दू में भी अबकी मग़रिबी लहज़ा मिला
काले बालों की भी रंगत ज़ाफ़रानी हो गई

साँप के बोसे में कैसा प्यार था कि फ़ाख़्ता
फड़फड़ा कर इक सदा-ए-आसमानी हो गई

नर्म टहनी धुंध की यलग़ार को सहती हुई
शाख की बाँहों में आकर जाविदानी हो गई

(१९६०)