भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धूप बनकर फैल जाओ, चाँदनी बनकर जियो / गिरिराज शरण अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धूप बनकर फैल जाओ, चाँदनी बनकर जियो
घुप अँधेरा छा न जाए, रोशनी बनकर जियो

फूल बन-बन कर बिखरती है, तपन देती नहीं
आग बनकर ख़ाक जीना, फुलझड़ी बनकर जियो

आज तक जीते रहे हो, अपनी-अपनी ज़िंदगी
दोस्तो! इक-दूसरे की ज़िंदगी बनकर जियो

ओस की बूँदों में ढलकर तुम अगर बिखरे तो क्या
दूर तक बहती हुई शीतल नदी बनकर जियो

आदमी के रूप में पैदा हुए तो क्या हुआ ?
बात तो तब है कि सचमुच आदमी बनकर जियो