भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

न आओ न याद करो / सुनीता जैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

न आओ न याद करो-

दिन तो मैंने काट लिया
संध्या भी जाती ही होगी
पक्षी लो चल पड़े नीड़को
न आओ न याद करो

रात हुई पथ देखूँ अब ना
बंद देहरी, दरवाजा, अँगना
तीन पहर बस रहे भोर को
न आओ न याद करो