Last modified on 9 जनवरी 2011, at 14:49

न डूबे हैं जहाँ / केदारनाथ अग्रवाल

न डूबे हैं
जहाँ
न डूबते हैं
वहाँ डूबते हैं
और डूबे हैं
हम और हमारे जहाज
रेत के सागर में

रचनाकाल: ०३-०३-१९६८