भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नई किताबें जब आती हैं / मधुसूदन साहा
Kavita Kosh से
नई किताबें जब आती हैं
सबके मन को ललचाती हैं।
रंग-बिरंगे चित्र सुहाने,
आँखों को लगते ललचाने,
नीले, पीले, हरे, सुनहले
सब लगते हैं रंग जमाने,
आड़ी तिरछी, सीधी टेढ़ी
सब रेखाएँ इतराती हैं।
कथा-कहानी मन को भाती,
मुन्नी पहले ही पढ़ जाती,
मेरे कानों में पढ़ जाती,
मेरे कानों में कुछ कहने
झट-से गोदी में चढ़ जाती,
उसके मन में परीलोक की
पारियाँ रह-रह मुस्काती हैं।
कविताएँ गुड्डू गाता है,
उसका स्वर सबको भाता है,
अपने तुतलेपन से सबका
मन खुशियों से भर जाता है,
उसकी भोली-भाली बातें
पूरे घर को महकाती हैं।
दादा कहते पढ़ो ध्यान से,
सुख मिलता है सदा ज्ञान से,
जिसका मन पढ़ने में रमता
जीवन जीता वही शान से,
जिसमें हो पढ़ने की आदत
उसकी साँसे सुख पाती है।