भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नगर-नगर हर गांव-गांव में जो है बस्ती / शिवदीन राम जोशी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नगर-नगर हर गांव-गांव में जो है बस्ती,
सभी ठौर इक रंग मिले ना चीजां सस्ती।
दो नम्बर का काम काम तो करबो सीखो,
नेतां से जा मिलो फेर रंग पडे न फिको।
अटपट भाषा बोलकर देश भक्त कहलाय,
देश धर्म निरपेक्ष है को शिवदीन सहाय।
राम गुण गायरे।