भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नदी और पुल / कुमार मुकुल
Kavita Kosh से
नदी में पानी नहीं
फिर भी यह पुल
पुल है
रेत की नदी भी
नदी कहलाती है
जबतक यह पुल है
नदी रहेगी
मौसमों का इंतजार करती हुई
नदी और पुल-2
नदी पार करने की इच्छा में
जब नदी पार करने का साहस मिलता है
तो नदी पार करने की सहूलियत
बनाती है पुल