भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नन्हे मियाँ चिश्ती / अदनान कफ़ील दरवेश

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उन तमाम बुज़ुर्गों के नाम, जिनकी मज़ार रात के अँधेरों और दिन के उजालों में तोड़ डाली गईं

दरअस्ल
दिन के जबड़े में थी
आपके मज़ार की एक-एक ईंट
आसमान था हर वक़्त आपका निगहबाँ
रात ने तो, बस,
सबकुछ बराबर कर दिया
चुपचाप…

इस तलातुम में आप ख़ुदा से लौ लगाए
सोते हैं चैन की नींद !
बहुत दिन जी लिए की तरह ही
बहुत दिन मर लिए आप ऐ बुज़ुर्ग !
क़यामत का दूर-दूर तक कोई निशान नहीं
रोज़े-हश्र में अभी काफ़ी वक़्त है
उससे पहले उठें
अपने मुसलमान होने की सज़ा भुगत लें ।