भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नमस्कार के मर्म में है उदासी / सुदीप बनर्जी
Kavita Kosh से
नमस्कार के मर्म में है उदासी
दिन भर की थकान और फिर
पौ फटने तक चुप्पी
नमस्कार का मतलब है
न्यौछावर तुम पर है यह दिनचर्या
गो कि इसमें कुछ समेटने लायक नहीं
तुम्हारे लिए
इसके दो छोरों पर हम-तुम
नमस्कार कोई शब्द अलहदा तो नहीं
जो बन सकता काँपता पुल
इस तमाम आपबीती को लांघता
दरकिनार करता उदासी को ।