भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नयी बात नहीं है / शांति सुमन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


शव किसी युवती का है
इसलिये भीड़ है देखने वालों की
उठानेवालों की नहीं
एक दूसरे का मामला बताकर
गाँव और रेलपुलिस का टालमटोल
कोई नई बात नहीं
जहाँ वह मिली है गटर में
वहाँ सैकड़ों किस्सों के सैंकड़ो मुँह
लिखी है जाने कितनी कहानियाँ
उसके सिरहाने पैताने
उसकी आत्मा में ईश्वर नहीं था
या उसकी आत्मा तक नहीं गया ईश्वर
वह सिर्फ़ देह थी, देह के साथ रही
देह लेकर मर गई
मनुष्य होने की आदिम परिभाषा
पर भी पत्थर रख गई ।



१० मई, २००१