भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नववधू का प्यार / त्रिलोचन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नेह नवोढा नारि को बारि बालुका न्याय,
थतराए पै पाईए नीपीड़े न रसाय।
- मतिराम

नववधु का नेह पानी-बालू की नाई है
दोनों को थतराने दीजिए, थिराने दीजिए, तभी
रस आएगा, निष्पीड़न में रस नहीं मिलेगा।

15.10.2002