भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नश्तर (कुछ क्षणिकाएँ ) / आनंद कुमार द्विवेदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

(एक)

आज उसने
मुझे एक कविता भेजी
एक याद
और साथ में
थोड़ी सी ख़ामोशी
उसका कहना है
कि वो
मुझे प्यार नहीं करती !

(दो)

जान लेने से पहले
तुमने
हर अहतियात बरता
कि
मुझे कम से कम दर्द हो
और
अंतिम वार से पहले तो तुमने
प्यार भी किया
शुक्रिया !

(तीन)

काश ..
एक वादा ही किया होता हमने
काश ..
कुछ तो होता हमारे दरम्यान !!
टूटने के लिए भी
कुछ तो होता
सदायें
टूटती कहाँ है
वो तो
बस या होती हैं
या
नहीं होती
एकदम मेरे वजूद कि तरह !!

(चार)

यादें
इंतज़ार है कब पाबंदी लगाओगे
इन यादों पर |
तुम
सब कुछ कर सकते हो
बस मेरी सांसें ही बगावत कर जाती हैं
जरा ठहर जाएँ
तो इनका क्या बिगड़ जाएगा !!

(पाँच)

अब और कितना दूर जाओगे
मेरी आवाज़ की भी एक सीमा है
पीछे मुड़कर देखो तो
मेरे लिए नहीं
तुम्हारी अकड़ी गरदन को आराम मिलेगा !

(छः)

जब आप सप्तऋषियों के बगल में होंगे
और ध्रुव तारे की तरह
चमक रहें होंगे
उस अँधेरी रात में
यहाँ धरती से मैं ऊँगली उठाकर
सबको बताऊंगा
देखो.... वो रहे तुम !

(सात)

तुम्हारे बाद
अब कोई ठहरता नहीं मेरे पास
मेरे शरीर से
तुम्हारी आत्मा की
गंध आती है |

(आठ)

अपनी दुनिया में मैं अकेला
अपने आसमान में चाँद
वो निहायत खुबसूरत
और मैं ...
निहायत किस्मत वाला
आज पूनम है
ज्वार केवल समन्दरों में ही नहीं आते