भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नाटक / रणजीत साहा / सुभाष मुखोपाध्याय
Kavita Kosh से
सुयोग और सुविधा
दस भाइयों को मिले एक समान
क्यों किले किसी को बहुत ज़्यादा
और किसी को बहुत ही कम।
जिन्होंने इस बारे में सोचा था-
उनके पास सिर्फ़ हाथ ही नहीं
क़लमें भी थीं।
तभी तो सारी धरती को
गढ़ने और सजान के लिए उन्होंने
हाथ और क़लम, दोनों को
साक्षी बनाया-
फिर भी उनकी नहीं हो पायी रक्षा।
राजा के दालान में मच गया घनघोर शोर
चला गया साज-ताज
चारों ओर छूटने लगे लठैत और तीरन्दाज।
हाथ में परवाना लेकर आ पहुँचा वह
कुंडी खड़खड़ाते ही
दरवाजे़ पर दीख पड़ सब-के-सब
बाप-भाई-भैया-चाचा
किसके हाथों में डालीे वह हथकड़ी
और किसे हवालात की हवा खिलाए अब?
लो शुरू हुआ एक और नाटक!