भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नाम / गुल मकई / हेमन्त देवलेकर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कितना अच्छा हो
कि हमारे नाम न हों
चलो, अगर हों तो
हम पूछें नहीं किसी से
और न बताएं अपने
मिलें जब अजनबी लोगों से
नाम
बिना किसी आहट
एक पक्ष और एक विपक्ष का
तर्कहीन खेमा बाँटने लगते
सारी राजनीति हमारे नामों से शुरू होती है