भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नाम और पता / स्नेहमयी चौधरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जगह-जगह जब मुझ से पूछा जाता है

मेरा नाम और पता

ज्ञात नहीं होता मुझे अपने ही बारे में।


एक बार और रुक कर देखती हूँ।


सामने झर-झर झरती बूंदें

उनके पार आसमान पर

खिंच जाता है इन्द्रधनुष--


एक गाँव था जिससे इस बड़े शहर में

पहुँच गई हूँ।

वहाँ की धूप,

कुएँ के पास वाला बरगद

और उससे सटा

सिंघाड़ोंवाला तालाब

जिसका पानी

हरा ही रहता था


वैसा ही मैं चाहती अब भी,

देखो, मेरी नादानी !


इतना ही नहीं :

वही सड़कें

जिन पर मैं डोली हूँ,

छोटी-छोटी शाखाओं-सी फैल

जिन्होंने बेवज़ह

सारे गाँव को जोड़ रखा था--

मुझे हैं याद

जबकि नाम अपना ही याद नहीं है आज।


यहाँ कितने हिस्सों में

बाँट दिया है अपने को

फिर भी किसी अंश में

पूरा नहीं जी पाती।


कौन-सा नाम, कौन-सा पता सच है?


खोज करती---

अमलतास के वृक्षों की कतार के नीचे से

चलती चली जाती हूँ।