भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नाव चली / हरिकृष्णदास गुप्त 'हरि'
Kavita Kosh से
आओ नाव तिराएँ
दीदी से बनवाएँ,
जल टब में भर लाएँ
आओ नाव बनाएँ!
छप-छप, छप-छप करती
डगमग-डगमग डोले
नाव चली, नाव चली,
उछल-उछल हम बोले!